छात्र संघ चुनावों ने बदली दून की तस्वीर,पोस्टर,बैनर और स्टीकर से लैस हुआ शहर

0
968

राजधानी देहरादून के विश्वविद्धालयों और कालेजों में चुनावी सीजन आते ही कालेज से लिए आसपास की सभी दीवारें पोस्टरों से रंग दी जाती है।चुनाव से और कुछ हो ना हों कालेजों की दीवार और लोगो के घर जरुर गंदे हो जाते हैं।हर साल की तरङ एक बार फिर दून के सभी कालेजों में चुनाव होने वाले हैं।बस फिर सबने कमर कस ली हैं चुनाव में जीते या हारे शहर को गंदा करने में सब जीतना चाहते हैं।

banner

पोस्टर,पैम्प्लेट,स्टीकर और बैनर जिनपर उम्मीदवारों के नाम और फोटों लगे हैं उसे काॅलेज से लेकर सड़को तक बिछा दिया गया है।एमकेपी कॉलेज में छात्रों के संघ चुनाव 19 अगस्त को आयोजित किया गया था, जबकि 23 अगस्त, 26 और 31 अगस्त को एसजीआरआर, डीबीएस और डीएवी कॉलेजों में चुनाव होने हैं। अब तक सिर्फ एक छात्र उम्मीदवार को  अपराध के लिए बुक किया गया है। गौरतलब हैं कि देहरादून पुलिस ने 16 अगस्त को करनपुर पुलिस चौकी की दीवारों पर पर्चे चिपकाने के लिए डीएवी कॉलेज के एबीवीपी उम्मीदवारों में से एक सचिन नैथानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।डालनवाला स्टेशन के हाउस आॅफिसर यशपाल बिष्ट ने कहा कि सचिन पर उत्तरांचल प्रिवेंशन ऑफ डिफेटमेंटमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट, 2003 के तहत मुकदमा किया गया था।डीएवी और डीबीएस काॅलेज दोनों ही डालनवाला पुलिस स्टेशन के अंदर आते हैं।

बिष्ट ने कहा कि हमने विभिन्न सरकारी विभागों (जिनकी इमारतों को गंदा कर दिया गया है) से अपील की है,कि छात्र नेताओं के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई जा सकें।” अधिनियम में 10,000 रुपये का जुर्माना या एक वर्ष तक के लिए जेल का प्रावधान है, या दोनों, अगर किसी व्यक्ति को यह काम करते हुए पाया गया।

किसी भी तरह के प्रिंटेड मैटेरियल का उपयोग लिंगदोह समिति द्वारामना कर दिया गया है।इस समिति ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्रों के संघ चुनाव के नियम निर्धारित किए है। यह केवल चुनाव में इस्तेमाल होने वाली चीजों में हाथ से बनाए हुए पोस्टर का उपयोग करने की अनुमति देता है।यह समिति कॉलेज परिसरों के बाहर किसी भी रूप में चुनाव अभियान की किसी भी चीज के प्रचार या वितरण को प्रतिबंधित करती है।

लेकिन कॉलेज के अधिकारियों ने इस मामले से अपना पल्ला झांड़ लिया है। “हमने छात्रों को निर्देश दिया है कि वे कॉलेज के बाहर पोस्टर ना लगाएं ना ही बांटें क्योंकि यह ऐसा करना अच्छा संदेश नहीं देता है। डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार भसीन ने कहा, “कॉलेज परिसर के बाहर किसी भी प्रकार के विकृति का काम हमारे दायरे में नहीं आता है, इसलिए हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।”

देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट एसए मुरुगेसन ने कहा कि वह देहरादून नगर निगम के उन लोगों सहित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे कि जगह-जगह लगे पोस्टर्स को सार्वजनिक संपत्तियों से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा, “मैं सरकारी विभागों या एजेंसियों से उन छात्रों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने के लिए भी कहूंगा, जिन्होंने सार्वजनिक संपत्तियों को गंदा किया है।