छात्र संघ चुनाव: कहीं एनएसयूआई तो कहीं एबीवीपी ने मारी बाजी

0
655

देहरादून। एमकेपी पीजी कॉलेज के यूनियन इलेक्शन में एनएसयूआई ने विजय हासिल कर खाता खोल दिया है। कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई ने निवेदिता ने एबीवीपी की चीनू को 53 मतों से मात दी। हालांकि परिणामों के बाद एबीवीपी से जुड़ी छात्राओं ने काफी हंगामा किया, लेकिन परिणामों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला।
एमकेपी पीजी कॉलेज में शनिवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया। यहां 23 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनके लिए कुल 2157 वोटरों को वोट करना था, लेकिन मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा। वोटिंग सुबह 10:30 से 2:30 बजे तक चली। वोटिंग 6 पदों के लिए हुई। इसके बाद काउंटिंग दोपहर 3 बजे शुरू हुई। काउंटिंग के बाद शाम को परिणामों की घोषणा की गई। रिजल्ट को कॉलेज ऑडिटोरियम में घोषित किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों छात्राएं भी मतगणना स्थल पर मौजूद रहीं।
सभी पदों पर एनएसयूआई की जीत
एमकेपी में एनएसयूआई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तकरीबन सभी पदों पर अपना परचम लहराया। अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष आदि पदों पर एनएसयूआई का कब्जा रहा। खास बात यह कि कॉलेज में एबीवीपी के हाथ एक भी सीट नहीं लगी।
रिजल्ट के बाद हंगामा
काउंटिंग के बाद तकरीबन सभी पदों पर एनएसयूआई की जीत दर्ज होने की घोषणा की गई। जैसे ही यह घोषिणा हुई वैसे ही हारने वाले संगठन की छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्राओं ने चुनाव में धांधली का आरोप भी लगाया। इतना ही नहीं रिकाउंटिंग की मांग को लेकर छात्राओं ने धरना भी दे दिया। हालांकि छात्राओं के हंगामे का परिणामों पर खास असर देखने को नहीं मिला।

डीबीएस में खुला एबीवीपी का खाता, भारी मतों से दर्ज की जीत

देहरादून के डीबीएस पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने कब्जा किया। एबीवीपी के मनबीर सिंह को 790 वोट मिले। जबकि सुधांशु जोशी को 128 वोट से ही संतोष होना पड़ा है। 15 वोट यहां पर नोटा के पड़े हैं। महासचिव पद पर निर्दलीय शिवम जोशी ने जीत हासिल की है। शिवम को 375 वोट पड़े, जबकि अंकित सिंह को 342 वोट पड़े, यहां 10 वोट नोटा को दिए गए हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष श्रृति चौहान, सह सचिव अमित सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अजय नेगी और विवि प्रतिनिधि रोहन जोशी चुने गए हैं। डीबीएस पीजी कॉलेज में कुल 1524 में से 934 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां कुल 60.23 प्रतिशत वोट पड़े।