आयुर्वेद विवि को ढूंढे नहीं मिल रहे छात्र

0
1767
Ayurveda

देहरादून। राज्य में चिकित्सा शिक्षा के हाल खराब होते जा रहे हैं। सरकार भले ही बेहतर सुविधाओं और संसाधनों के दावे कर रही हो, लेकिन मौजूदा स्थिति जो तस्वीर पेश कर रही है, उससे तो सरकारी दावों के उलट ही नजर आ रहा है। आयुष शिक्षा की बात करें तो आलम यह है उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय को इन दिनों पाठ्यक्रमों के लिए छात्र ढूंढे नहीं मिल रहे हैं।

आयुर्वेद विवि को लेकर छात्रों का रुझान लगातार कम हो रहा है। इसका कारण है विवि के पास पर्याप्त सुविधाएं और संसाधनों का न होना। इसे लेकर निरंतर आंदोलन भी किए गए। इन्हीं आंदोलनों का असर है कि अब नए छात्रों का विवि को लेकर रुझान कम हो गया है। विवि भी इसे कहीं न कहीं स्वीकार कर रहा है कि विवि ने इस बार दाखिले के लिए नियमों तक में समझौता कर डाला। विवि ने इस बार नियमों में बदलाव करते हुए उत्तराखंड आयुष प्री-मेडिकल टेस्ट यानि यूएपीएमटी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए दाखिला के द्वार खोल दिए। यानि दाखिले के लिए न मेरिट में आने की जरुरत, न रैंक की आवश्यकता और न ही बेहतर नम्बर लाने की बाध्यता। महज परीक्षा में शामिल होने पर भी विवि छात्रों को दाखिला देने का काम कर रहा है। एक ओर तो उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय छात्रों की घटती संख्या झेल रहा है दूसरी ओर प्रदेश में लगातार आयुर्वेद कॉलेजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। विवि के मुख्य परिसर के अलावा ऋषिकुल और गुरुकुल परिसरों सहित तकरीबन दस निजी आयुर्वेदिक कॉलेज शामिल हैं, लेकिन इन संस्थानों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिस कारण छात्रों की संख्या को लेकर समस्या और गहराने लगी है जो आने वाले समय में यह समस्या और भी बड़ी होती जा रही है।

मामले में विवि के कुलसचिव प्रो. अनूप कुमार गक्खड़ का कहना है कि इस बार यूएपीएमटी में शामिल होने वाले भी विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। यह फैसला छात्रों की संख्या में बढ़ाने के लिए लिया गया है। ऐसा नहीं है कि विवि छात्रों की कम संख्या झेल रहा है, बल्कि पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों का रुझान भी काफी देखा जा रहा है। यह फैसला केवल आयुष क्षेत्र में छात्रों की रुचि बढ़ाने को लिया गया है जो आने वाले समय में छात्रों का रुझान बढ़ाएगा।

निजी कॉलेज: उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, देहरादून। हिमालयन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्प्टिल, देहरादून । पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हरिद्वार। ओम आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्प्टिल, रुड़की, हरिद्वार। मदरहुड आयुर्वेदिक एंड मेडिकल कॉलेज, भगवानपुर, हरिद्वार। हरिद्वार आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लक्सर रोड, हरिद्वार। श्रीमति मंजरी देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हितानु धनारी, उत्तरकाशी।
होमियोपैथिक कॉलेज : चंदोला होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर, उधमसिंह नगर। परम हिमालय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, डोइवाला, देहरादून। यूनानी कॉलेज:उत्तराखंड यूनानी एंड मेडिकल कॉलेज, लक्सर रोड, हरिद्वार