खेल रोस्टर जारी न होने पर छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला

0
487
गोपेश्वर,  श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर कॉलेज महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्रों ने छात्र संघ की अगुवाई में महाविद्यालय परिसर में कुलपति यू एस रावत का पुतला फूंका। अभी तक खेल रोस्टर जारी न होने से छात्रों में नाराजगी है। छात्रों की मांग है कि खेल रोस्टर जल्द से जल्द जारी किया जाए। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
छात्र संघ अध्यक्ष पवनेश रावत की अगुवाई में छात्र संघ के अन्य पदाधिकारियों एवं छात्रों ने महाविद्यालय परिसर के सम्मुख श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति का पुतला फूंका। छात्र संघ अध्यक्ष पवनेश का कहना है कि अन्य महाविद्यालयों में नाॅर्थ जोन और ऑल इंडिया खेल के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इस विश्वविद्यालय में अभी तक अंतर महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न नहीं कराई गई हैं।ऐसे में खेल प्रतिभाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
छात्रों ने मांग की है कि अविलंब अंतर महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं का रोस्टर जारी किया जाए जिससे छात्रों को आगे खेलने का मौका मिल सके। ऐसा न कने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष शुभम रावत, महासचिव कैलाश बिष्ट, सह सचिव पंकज कुमार आदि शामिल थे।