जम्मू के दूरदराज क्षेत्रों से भारत भ्रमण पर निकला छात्रों का समूह राजनाथ से मिला

0
824

नई दिल्ली, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र के 40 स्कूली छात्रों (20 लड़के व 20 लड़कियां) का एक समूह गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिला। श्री राजनाथ ने छात्रों से कहा कि बांटने वाली ताकतों को हमें अपनी राष्ट्रीय एकता की सोच पर हावी नहीं होने देना है।

जम्मू के दूर दराज व पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों का यह समूह 19 से 30 जनवरी तक भारत भ्रमण पर है। गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान बीएसएफ के एसडीजी राजेश रंजन भी उनके साथ थे। इन्हें देश के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया और इसके बाद अमृतसर व बाघा बॉर्डर घुमाया जाएगा। 

बीएसएफ ने वर्ष 2000 में इस तरह के भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत की थी। अब तक बीएसएफ 58 भ्रमण कार्यक्रम आयोजित कर चुका है जिसमें 1619 बच्चों ने भाग लिया है|