पुलिस परिवार के मेधावियों को किया सम्मानित

0
887

चम्पावत। पुलिस परिवार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एसपी धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने प्रशस्ति पत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रविवार को पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में एसपी ने हाईस्कूल में क्रमश: सौरभ चौहान, सिमरन कोहली, संजय टम्टा, गौरव पाण्डे, पूजा, किशोर भट्ट, बबीता पन्त, अन्जू,भावना नेगी और राशि को शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में अजय सिंह बोहरा, देवेन्द्र सिंह राणा, निकिता आर्या, भूपेन्द्र सिंह, रिचा उपाध्याय, रोशन सिंह, देवांगी, आकाश राणा, सौरभ कुमार, ईशा राज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एसपी ने मेधावियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर एलआईयू निरीक्षक अमर सिंह गुंज्याल, आरआई रतनमणी पांडेय, प्रभारी कोतवाल हरीश प्रसाद, लाइन सूबेदार पीतांबर भट्ट, लाइन मेजर माधो सिंह आदि मौजूद रहे।