छात्र-छात्राओं ने बनाए 20 खगोलीय दूरबीन

0
2170
Representative Image

केन्द्रीय विद्यालय संगठन के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ते हुए छात्र-छात्राओं ने पांच दिवसीय खगोलीय दूरबीन निर्माण कार्यशाला में भाग लिया। 17 अगस्त से 21 तक चले केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-दो में आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने 20 टेलीस्कोप तैयार किए। जिसमें 10 देहरादून संभाग के बच्चों ने एवं 10 दिल्ली संभाग से आए छात्र छात्राओं ने तैयार किए।

कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने फोकल लेंथ जांचना, उसके अनुसार ट्यूब काटना एट्यूब के भीतरी एवं बाहरी हिस्सों को पेंट करना, दूरबीन के भिन्न भागों को जोड़ना जैसे फाइंडर स्कोप , प्राथमिक, सेकेंडरी मिरर सेल, फोकसर आदि सीखा। प्रतिभागियों ने सही टेलीस्कोप परीक्षण हेतु टावर, इमारतें , चलती हुई कार और तारें आदि को देखा। छात्र-छात्रओं ने अपने द्वारा स्वनिर्मित टेलीस्कोप से यह सब देखना बहुत ही रोमांचकारी रहा। कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान को प्रतिभागियों ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना और देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली से आए ताजुद्दीन शेक ने दीप प्रज्वलन किया। उन्होंने विज्ञान एंव तकनीकी के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।

केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के उपायुक्त सोमित श्रीवास्तव, ने प्रतिभागियो और मेजबान विद्यालय को बधाई दी। इस मौके पर सहायक आयुक्त विनोद कुमार, अरविन्द सी रानाडे, प्रधा