उत्तराखंड में 9वीं तथा 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के प्रोन्नत होंगे

0
413
स्कूल
FILE
कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को परेशान कर दिया है। उसके कारण शिक्षा विभाग भी काफी चिंता में है। पूरे देश की भांति उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इनको देखते हुए शिक्षा विभाग ने 11वीं और 9वीं की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है। सभी छोत्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा।
प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पांचवीं तक के बच्चों को मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाता है। कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को मासिक परीक्षा के आधार पर उन्हें प्रोन्नत किया जाता है। यही परिपाटी 9वीं और 11वीं में भी लागू की जाएगी। यह व्यवस्था केवल कोरोना काल के लिए लागू होगी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि यह निर्णय सरकारी स्कूलों के लिए लिया गया है। निजी स्कूलों को इसकी छूट दी गई है। वह अपने छात्रों को प्रोन्नत कराना चाहेंगे, या परीक्षा कराएंगे, उन्हें देखना होगा।