गणतंत्रता दिवस समारोह में छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

0
529

देहरादून, केन्द्रीय विद्यालय नंबर-2 में 26 जनवरी को गणतंत्रता के 70 वर्ष पूर्ण करने के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के पूर्व उपायुक्त एनएस राणा विद्यालय के प्राचार्य बख्ते मुनीम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में देश के उन वीर सैनिकों का स्मरण किया गया जिन्होंने देश की आजादी को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। मुख्य अतिथि राणा ने वीर योद्धाओं के बलिदान से विद्यार्थी को प्रेरणा प्राप्त कर देश-प्रेम एवं राष्ट्रीयता के भाव से परिपूर्ण हो कर अपने जीवन में आगे बढ़ने को कहा। प्राचार्य बख्ते मुनीम ने गणतंत्र को बनाए रखने के लिए अपने विद्यार्थी जीवन को अनुशासित कर ज्ञान प्राप्त कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इसके बाद मुख्य अतिथि एनएस राणा ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज हुआ। जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। झंडा गान व नृत्य की प्रस्तुति ने तो सबको मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर समस्त विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।