बच्चों को बताया आर.टी.आई कानून के गुण

0
843

देहरादून, ‘प्रतिष्ठा फॉउंडेशन’ के सुभाषनगर स्थित लर्निंग सेंटर में सूचना का अधिकार कानून (आर.टी.आई.) पर जागरूकता के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को देहरादून के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और आर.टी.आई. एक्टिविस्ट संजय भट्ट ने संबोधित किया ।

संजय भट्ट ने कार्यशाला के दौरान न सिर्फ बच्चों को आर.टी.आई. के महत्व और प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी, बल्कि बच्चों के सवालों के भी जवाब दिये।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दीपक कोठियाल ने श्री संजय भट्ट का धन्यवाद दिया और उन्हें आगे भी बच्चों को समय-समय पर संबोधित करने का आमंत्रण दिया ।

आर.टी.आई. एक्टिविस्ट संजय भट्ट जी ने भी संस्था द्वारा बच्चों की ऑल्टरनेटिव लर्निंग और डेमोक्रेटिक लर्निंग पर किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और बच्चों को दुबारा आने का वादा भी किया ।

कार्यशाला में मनीष, विवेक, निशा, सरस्वती, अमन, चन्द्रशेखर, मोहित, सहित लगभग 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया ।