हरीश रावत पर ढलती उम्र का प्रभाव, अब उन्हें वानप्रस्थ की ओर चले जाना चाहिए: सुबोध उनियाल

0
317

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हरीश रावत के बयान पर तंस कसते हुए कहा कि उनपर ढ़लते उर्म का प्रभाव साफ दिखने लगा है। झूट बोलने की आदी हो गए हैं। अब उन्हें राजनीति से संन्यास लेकर वानप्रस्थ की ओर चले जाना चाहिए।

मंत्री सुबोध उनियाल ने एक जारी वीडियों में हरीश रावत के बयान को आश्चर्यजनक बताते हुए कहा कि मुझे उनके बयान के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। हरीश रावत वरिष्ठ नेता है और वो इस तरह की बातें करते हैं यह ठीक नहीं लग रहा है। हरीश रावत अब परी तरह ऊल-जलूल की बातें करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि हमलोगों के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी एक साल तक लगभग सरकार में रहे। उन्हें उसी दरम्यान गैरसैंण को स्थाई राजधानी पर आगे बढ़ना चाहिए था। आज उत्तराखंड में हरीश रावत एक चलती फिरती झूठ की मशीन मात्र बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा ​कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस को कोई जमीन के अंदर ले लाने का काम किया है तो वह है हरीश रावत।

बता दें कि हरीश रावत ने कहा है कि वह साल 2016 में गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाना चाहते थे लेकिन विजय बहुगुणा सहित अन्यों ने इसका विरोध किया और उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिरा दीं।