उत्तराखंड में भी किसान सड़कों पर

0
871

मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के विद्रोह की आग अब लगता है उत्तराखंड में भी फैल रही है। गन्ने की फसल का बकाया भुगतान नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने काशीपुर बाजार में जुलूस निकाला। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बकाया का भुगतान जल्द कराने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले शनिवार को किसान रतन सिनेमा रोड स्थित पार्किंग के पास एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने जुलूस निकालकर शासन के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस बाजार, रामनगर रोड होते हुए एसडीएम आवास पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दयानंद सरस्वती को सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में काशीपुर की चीनी मिल बंद हो गई है।

गन्ना किसानों का चीनी मिल पर करीब 30 करोड़ रुपये बकाया है। मिल बंद होने के बाद भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। मिल बंद होने से हजारों गरीब मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। किसान गन्ने की खेती करना बंद कर दिया है। उन्होंने बकाया राशि का जल्द भुगतान करने की मांग की।