ऋषिकेश, नए वर्ष का दूसरा दिन भी बेहद ठंडा रहा। धूप निकलने के बावजूद दिनभर शीतलहर लोगों को जबरदस्त सर्दी का अहसास कराती रही।
देवभूमि ऋषिकेश में कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज हुआ। मंगलवार की सुबह भी तीर्थ नगरी कुहासे की चपेट में रही। पूर्वाह्न करीब 11 बजे धूप निकली, लेकिन शीतलहर के चलते दिनभर लोग कांपते रहे। ठंड से लोग बेहाल रहे। दिन-ढलने के साथ ठंड का असर और बढ़ गया। बर्फीली हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार ठंड अगले कुछ और दिनों में ज्यादा परेशान करेगी। रात के पारे में गिरावट के साथ-साथ दिन का पारा अभी और गिरने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड से राहत के कोई आसार नहीं हैं। पांच जनवरी तक सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। छह और सात जनवरी को मौसम साफ होने के आसार हैं, लेकिन शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा।