नवाज के खिलाफ 2 करोड़ का केस

0
690
Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी पर लिखी गई किताब को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एन आर्डिनरी लाइफ नाम से लिखी किताब में नवाज ने महिलाओं के साथ अपने अंतरंग रिश्तों को लेकर जो कुछ लिखा था, उसे लेकर इतना बवाल हो गया कि नवाज ने मार्केट से किताब वापस ले ली और दिल्ली में महिला आयोग में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया।

नवाज ने इस किताब में अपनी फिल्म मिस लवली की हीरोइन निहारिका के साथ रिश्तों की बात कही थी, तो निहारिका ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का नोटिस भेज दिया। इसी किताब में नवाज ने दिल्ली एनएसडी में अपने से एक साल जूनियर सुनीता राजबर को अपना पहला प्यार बताया था।

अब सुनीता राजबर ने भी नवाज को कानूनी नोटिस भेजा है। सुनीता ने नवाज पर 2 करोड़ का मानहानि का केस किया है। सुनीता ने नवाजुद्दीन के साथ साथ किताब का प्रकाशन करने वाली कंपनी के खिलाफ भी अलग से नोटिस भेजा है।