रील लाइफ परिवार के साथ शूट करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहाः सनी लियोनी

0
1005

(नई दिल्ली) बॉलीवुड एक्टर सनी लियोनी ने अपनी आगामी बॉयोपिक वेब सीरीज ”करणजीत कौरः द अनटोल्ड स्टोरी” के बारे में कहा कि वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी रील लाइफ में परिवार के साथ काम करना। यह बात सनी ने अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान कही।
सनी ने कहा मेरे लिए वेब सीरीज में वह बहुुत ही भावुक क्षण था जब मुझे सेट पर अपने माता-पिता को जिंदा करके फिर से उनके मरने के दृश्य को दर्शाना था। सनी लियोन ने कहा ऑडिएंस में बैठे लोग, जिन्होंने अपने मां-बाप को खोया होगा तो वह इस बात को महसूस कर पा रहे होंगे कि वह क्षण कितना भावुक रहा होगा मेरे लिए। आप उस समय दुख से भर जाते हैं और परिस्थितियों से समझौता करते हैं। हालांकि सेट पर जो मेरे परिवार का किरदार निभा रहे थे वह असली नहीं थे, लेकिन भावनाएं तो सच्ची थीं।
सनी लियोन ने कहा मेरे लिए वह सबसे बेहतरीन और खुशियों से भरे पल रहे हैं, जो मैने अपने परिवार के साथ बिताये हैं। सनी ने आगे कहा कि काम आता है, चला जाता है। लोग आते हैं, चले जाते हैं लेकिन जब से मैंने अपने परिवार को खोया है तबसे मेरे जीवन में जितने भी मेरे परिवार से जुड़े पल हैं वो मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।
सनी ने अपने पति और बच्ची के बारे में कहा कि मेरे लिए मेरी शादी बहुत ही महत्वपूर्ण है और जबसे निशा मेरे जिंदगी में आई है तब से मेरा जीवन और खुशियों से भर गया है।
उल्लेखनीय है कि सनी और उनके पति ने जुलाई 2017 में महाराष्ट्र के लातूर के अनाथालय से निशा को गोद लिया था। हाल ही में सनी ने अपनी बेटी निशा के घर में आए एक साल पूरे होने को सेलीब्रेट भी किया था।