उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क

0
622
उत्तराखंड

देहरादून, देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में शुक्रवार को खिली धूप निकली। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आज से अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क के साथ साफ बना रहेगा। हालांकि आसामन में इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

राजधानी देहरादून में शुक्रवार की सुबह खिली धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। शुक्रवार को देहरादून में दोपहर तक 22 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ था, जबकि हवा 08 किलोमीटर की गति से चल रही थी। वहीं, नमी 51 प्रतिशत बनी हुई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक राज्य के गढ़वाल और कुमांऊ दोनों मंडलों में मौसम सामान्य रहने के साथ-साथ शुष्क बना रहेगा। इस दौरान आसामन भी पूरी तरह से साफ रहेगा। हालांकि आशिंक रूप से बादल छाए रहेंगे।