जिसके साथ होंगे यूथ और पक्का बूथ, वही होगा जीत का सिकंदर

0
679
कांग्रेस

गोपेश्वर। चमोली जिले के थराली विधान सभा उप चुनाव में युवा मतदाताओं की भूमिका जितनी महत्वपूर्ण होगी उतनी ही महिला मतदाताओं से भी इस चुनाव में उम्मीदवारों की भाग्य रेखा लिखी जायेगी, मगर उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि पोलिंग बूथ तक किस दल ने अपनी पकड मजबूत की है। युवा मतदाताओं को साथ लेकर अभी तो प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस चुनाव प्रचार तो कर रहे है लेकिन मतदान के दिन 28 मई को घर से किस दल का यूथ बूथ तक मतदाताओं को लाने में कामयाब होगा इसी पर इस चुनाव का परिणाम निर्भर रहेगा।
थराली विधान सभा उप चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है युवाओं में खासा उत्साह अपने दलों के प्रति दिख रहा है और हर छोटे-बडे नेता के साथ युवा नेता भी खूब दिख रहे है। पर लाख टके का सवाल यह कि चुनाव प्रचार में जो गर्मी अभी दिख रही है वह मतदान के दिन कैसी रहेगी। पिछले चुनाव में 59 प्रतिशत के कुछ अधिक मतदान हुआ था। इसबार मतदान बढाना जहां प्रशासन के लिए निर्वाचन आयोग के दिए लक्ष्य पर खरा उतरना होगा अधिक मतदान उम्मीदवारों के लिए भी फायदेमंद होगा। खास कर भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए अधिक मतदान महत्वपूर्ण होगा। इसलिए अभी से दोनों दल होमवर्क करने लगे है कि मतदान कैसे बढे। प्रशासन जहां मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है वहीं भाजपा व कांग्रेस दोनों होमवर्क करने लगे है कि मतदाता अधिक से अधिक कैसे मतदान केंद्रों में आयें।
बोले भाजपा व कांग्रेस के रणनीतिकार
बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट जिनके जिम्मे प्रभारी के रूप में थराली विधान सभा उप चुनाव सौंपा गया है कहते कि पार्टी के बडे नेताओं और संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार हर बूथ पर तथा यह पन्ना प्रमुख को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि हर घर से मतदाता बूथ तक आये युवाओं, महिलाओं की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य भागीरथी कुंजवाल, उषा रावत समेत अन्य महिला जनप्रतिनिधि है जो भाजपा की समर्पित कार्यकर्ता है। साथ ही अन्य युवाओ और महिलाओ को लेकर बूथ मैनेजमेंट तैयार किया गया है। वहीं कांग्रेस की ओर से बदरीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी को थराली विधान सभा सीट का प्रभारी बनाया गया है। वे कहते है कि सभी मतदाताओं का आशीर्वाद लिया जाएगा। युवाओं को लेकर बूथ मजबूत किये गये है। मतदाता सूची ले ली गई है। सबको जिम्मेदारी सौंपी गई है।