अटल के शोक में सुप्रीम कोर्ट में आधा दिन की छुट्टी

0
696
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली,  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में आधा दिन की छुट्टी घोषित की गई है। आज ही जारी सर्कुलर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर एक बजे के बाद बंद हो जाएगा। एक बजे के बाद सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री भी बंद हो जाएगी।

केंद्र सरकार ने आज से एक सप्ताह राजकीय शोक की घोषणा की है। आज केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दिल्ली सरकार ने भी आज अवकाश घोषित कर रखा है। आज ही अटल जी का स्मृति स्थल पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।