रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया चारधाम रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास

0
920

डबल इंजन की सरकार का तौहफा अब उत्तराखंड की जनता को मिल चुका है। आज  रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक बड़ी सौगात उत्तराखंड की जनता को दे दिया हैं। ये सौगात चारोंधाम को रेल लाइन से जोड़े जाने की है।

जी हां रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर दोपहर साढ़े बारह बजे चार धाम रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। चारधाम रेल प्रोजेक्ट के शिलान्स के इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह,सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व अन्य नेता भी मौजूद थे। रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चारों धामों तक रेल प्रोजेक्ट को पहुंचाने के लिए प्रारंभिक सर्वे पूरा हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट केद्र सरकार को भेज दी गई है। केंद्र सरकार से सर्वे को मंजूरी मिल गई है, जिसके लिए रेलवे लाइन के सर्वे के लिए 120 करोड रूपये भी मंजूरी भी केद्र सरकार ने दे दी है।

आप को बात दे कि प्रारंभिक सर्वे में जो प्रस्तावित सर्वे हुआ है, उसके अनुसार कर्णप्रयाग के बाद बद्रीनाथ धाम के लिए जोशीमठ तक रेल लाइन बिछाने का सर्वे होगा। वहीं केदारनाथ धाम के लिए जोशीमठ से पहले रूट सोनप्रयाग के लिए कट जाएगा। वहीं गंगोत्री और यमनोत्री धाम के लिए सर्वे डोईवाला से किया जाएगा।

उत्तरकाशी से पहले बडकोट से गंगोत्रीधाम के लिए मनेरी के लिए रूट कट जाएगा,जबकि यमुनोत्री के लिए बड़कोट से मातली के लिए सर्वे होगा।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल सर्वे प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास। यहां देखेंः