प्रभारी सचिव ने निर्माणाधीन अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

0
272
सचिव

प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और एनएचएम मिशन निदेशक ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन देहरादून और हरिद्वार में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कैंसर अस्पताल, हर्रावाला देहरादून, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भूपतवाला हरिद्वार व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, महिला चिकित्सालय, हरिद्वार का औचक निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हर्रावाला देहरादून में 106 करोड़ की लागत से बन रहे 300 बेड का यह कैंसर अस्पताल शकुंतला रानी सरदारी लाल ओबरॉय राजकीय मैटरनिटी कैंसर चिकित्सालय के नाम से स्वीकृत है।

कैंसर चिकित्सालय के निर्माण एजेंसी ने प्रभारी सचिव को बताया कि लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मार्च 2023 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान धीमी प्रगति पर प्रभारी सचिव नाराजगी व्यक्त करते हुए अति शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत प्रभारी सचिव ने जनपद हरिद्वार में 9.5 करोड़ की लागत से बन रहे 30 बेड शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भूपतवाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने निर्माणाधीन एजेंसी को जून 2023 की तय समय सीमा तक पूरा कार्य करने को कहा।

इसके बाद वे 39 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 200 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, महिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचे। जहां प्रभारी सचिव की ओर से निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मार्च 2023 तय पूरा करने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी सचिव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने व इसका लाभ आमजन को पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आज देहरादून और हरिद्वार जिला में निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विशेष तौर पर निर्माण के लिए तय समय पर संबंधित कंपनी को पूरा करने को कहा गया है।