ऋतिक रोशन के समर्थन में आगे आईं सुजैन खान

0
1273

एक बार फिर से सुर्खियों में आए कंगना और ऋतिक रोशन के विवाद के बीच उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान मैदान में आगे आई हैं और कंगना के आरोपों को उन्होंने एक साजिश करार दिया है। कंगना का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में सुजैन ने लिखा कि साजिशों से सच को नहीं झूठलाया जा सकता। सुजैन ने कहा कि वे ऋतिक पर भरोसा करती हैं और आगे भी ऐसा न करने की उनके पास कोई वजह नहीं है।

सुजैन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आरोपों और साजिश से अच्छी आत्मा पर कोई विजय नहीं पा सकता। ऋतिक के साथ सुजैन का 2014 में तलाक हो चुका है, फिर भी वे हमेशा अक्सर बच्चों के साथ नजर आते हैं। कंगना ने एक बार फिर ऋतिक के साथ रिश्तों के विवाद को हवा देते हुए उन पर संगीन आरोप लगाए हैं। कंगना ने ऋतिक और उनके पापा राकेश रोशन, दोनों पर उनको धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी वजह से वे मानसिक रूप से प्रताड़ना का शिकार रहीं।

कंगना का दावा है कि शादी-शुदा ऋतिक 2014 तक उनके साथ रिलेशनशिप में थे और उनसे शादी का वादा कर चुके थे। कंगना के आरोपों के नए दौर में अब तक ऋतिक या उनके पापा राकेश रोशन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऋतिक से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि ऋतिक के वकीलों की टीम कंगना के मीडिया में आए उन इंटरव्यूज की जांच कर रही है, जिसमें कंगना ने उन पर आरोप लगाए हैं। कहा जा रहा है कि जांच के बाद ये टीम कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर ऋतिक को सुझाव देगी।