गांव वालो के सफाई अभियान में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं

0
833
ग्राम किद्दूवाला रायपुर में दुर्गामन्दिर के सामने रायपुर दुकानदारों व क्षेत्रवासियों ने कूड़ा का डपिंग ग्राउन्ड बना दिया है, जिससे समस्त क्षेत्र में बदबू फैल रही हैं कूडें को रोकने के लिये किद्दूवाला ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक एंव वन विभाग से यहाॅं कूड़े को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। और ना कोई ठोस कदम न तो क्षेत्रीय विधायक द्वारा और वन विभाग द्वारा उठाया गया अन्त में ग्रमीणों द्वारा ही पिछले 30 दिनों सेे ग्राम की महिला और पुरूश एंव बच्चों द्वारा रात्रि में एंव सुबह पहरा दिया जा रहा है जिससे की कोई भी यहाॅं पर कूडा को ना डाले।
महिलायें अपने परिवार की जिम्मेंदारी छोड़ कर रात्रि एंव सुबह सक्रिया भूमिका निभा रही है, जो कि अपने आप में सराहानीय प्रयास है। अगर सरकार व प्रषासन द्वारा कोई भी ठोस कदम ना उठया गया तो आने वाले समय में चक्का जाम एंव प्रर्दषन भी किया जयेंगा।
जब भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की रोज़ बात हो रही है, इसमें सरकार और प्रशासन द्वारा कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा है, गाॅंव और देश स्वच्छ रहेंगा या केवल दिखावा हैं?