स्वामी चिदानंद ने प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमामालिनी को दिया बेल के पौधे का तौहफा

0
966

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमामालिनी से मुलाकात के दौरान उन्हें बेल का पौधा भेंट किया।
स्वामी ने ब्रज भूमि के लिए हिमालय की सौगात पवित्र बेल का पौधा हेमामालिनी जी को भेंट करते हुए मथुरा के सभी प्रसिद्ध घाटों के सौन्दर्यीकरण, यमुना में गिरते नालों को ऋषिकेश के चन्द्रभागा नाले की तर्ज पर जल स्वच्छ करने वाली तकनीकी से नालों को स्वच्छ करने पर व्यापक चर्चा की। साथ ही स्वामी ने बताया की परमार्थ निकेतन की तर्ज पर यमुना के तटब्रह्मण्ड घाट पर दिव्य आरती की योजना बन रही है। पीठाधीश्वर पज्य स्वामी गुरुशरणानन्द जी महाराज और अन्य पूज्य संतों के सान्निध्य में ब्रह्माण्ड घाट पर 24 अक्टूबर को होगी विशाल आरती ताकि गंगा जी की तरह यमुना जी पर भी स्वच्छता अभियान गति पकड़े, जिससे लोगों में जागरुकता आए तथा यमुना का तट भी फलदार, छायादार और जड़दार पौधों से युक्त हो।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने बताया कि ’काॅर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी’ (सीएसआर) की तरह ’कथाकार सोशल रिस्पांसिबिलिटी’ (केएसआर) तथा उन्होंने समस्त ब्रजवासियों का भी आह्वान किया की वे यमुना आरती एवं स्वच्छता मुहिम में सहभाग करे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं अभिनेत्री हेमामालिनी जी ने बेल का पवित्र पौधा रोपित कर मथुरा हरित विकास का आगाज करते हुए कहा कि नदियां तथा हमारे अन्य प्राकृतिक संसाधनों को प्रदूषण मुक्त रखना हमारी नैसर्गिक जिम्मेदारी है।
24 अक्टूबर को ब्रह्मण्ड घाट ब्रज में होने वाली दिव्य आरती में सहभाग करने हेतु पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं पूज्य स्वामी गुरुशरणानन्द महाराज ने सभी ब्रजवासियों का आह्वान किया और कहा कि यमुना मैय्या की प्रमुखता में हम सभी यमुना परिवार की तरह मिलकर दिव्य आरती का शुभारम्भ करेंगे। सांसद हेमामालिनी ने स्वामी महाराज के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुये कहा कि यह एक श्रेष्ठ पहल है आरती के आरम्भ होने से निश्चित रूप से जनसमुदाय की आस्था बढ़ेगी साथ ही हम यमुना स्वच्छता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित कर सकते हैं।