हरिद्वार, प्रख्यात पर्यावरणविद स्वामी ज्ञानस्वरूप सांन्द को गंगा पर बनाए गए व प्रस्तावित बाधों, गंगा की स्वछता निर्मलता अविरलता व जस्टिस मालवीय समिति द्वारा गंगा को लेकर अनशन कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को उनको जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
मातृ सदन में विगत 18 दिनों से आमरण अनशन पर रहने के कारण उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी। स्वामी सानंद का वजन भी करीब आठ किलो कम हो गया था। स्वामी सानंद की तबीयत में गिरावट को देखते हुए मंगलवार दोपहर बाद एसडीएम मनीष कुमार के साथ पहुंची डॉक्टर की टीम ने उनको देखकर उनकी बताई गंभीर बताई। स्वामी ज्ञानस्वरूप की नाजुक हालात को देखते हुए प्रशासन ने अनशनरत स्वामी सानंद को जबरन उठा लिया और हरिद्वार चिकित्सालय ले गए। जहां से उन्हें जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गंगा पर बनाए गए व प्रस्तावित बाधों, गंगा की स्वछता निर्मलता अविरलता व जस्टिस मालवीय समिति द्वारा गंगा को लेकर बनाये गए एक्ट को संसद में पेश कर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए स्वामी सानंद आमरण अनशन कर रहे थे।