स्वर्ग आश्रम मुनि की रेती ऋषिकेश में 33 लोग कोरोना संक्रमित

0
632
कोरोना

स्वर्ग आश्रम मुनि की रेती ऋषिकेश में 35 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद ऋषिकेश प्रशासन ने टिहरी विस्थापित क्षेत्र के निर्मल बाग को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में सोमवार को 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नरेन्द्र नगर का रहने वाला एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित है। इसके अलावा दो अन्य के लोगों के साथ ऋषिकेश के टिहरी विस्थापित क्षेत्र निर्मल बाग की कृष्णा नगर की गली में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जांच करनी शुरू कर दी है। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश डॉ. अपूर्व पांडे ने कहा है कि निर्मल बाग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।