टी-20 क्रिकेट मैच: देहरादून में होगा अफगानिस्तान-बांग्लादेश का मुकाबला

0
829

देहरादून। उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज स्थित राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन, पांच और सात जून 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच होने है। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) निवेदिता कुकरेती ने मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बीसीसीआई व अफगानिस्तान टीम के प्रतिनिधियों और स्थानीय विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में विभिन्न श्रेणियों की पार्किंग, मैदान में प्रवेश मैदान के बाहर और अन्दर की जरूरी व्यवस्थाओं, टिकट विक्रय, प्रवेश पास, सुरक्षा मानक आदि के बारे में चर्चा की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिंह को शहर से लेकर रायपुर के पुरे रूट के साथ ही मैदान के बाहर व आसपास यातायात प्रबन्धन, नगर निगम को सफाई व स्वच्छता बरतने, लो.नि.वि को पार्किंग निर्माण चिकित्सा विभाग को एम्बुलेंस टीमें व चिकित्सा व्यवस्था रखने जल संस्थान को पेयजल, विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को इवैन्ट से पूर्व ही सभी विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को सही स्थिति में होने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने तथा उसके पश्चात निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इवैन्ट से पूर्व एक दिन सभी सम्बन्धित विभाग रिहर्सल करेंगे और अपनी व्यवस्थाएं को जाचेंगे।
बैठक में बीसीआई के प्रतिनिधि मंयक पाटिल ने कहा कि मैच के दौरान की सभी व्यवस्थाएं और नियम आईसीसी और बीसीसीआई के मानक के अनुसार होगी और उन मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक पास पर केवल एक व्यक्ति का प्रवेश मान्य होगा। इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने खेल मैदान के भीतर तथा कन्ट्रोलरूम इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।