मिताली राज की बायोपिक में नजर आयेंगी तापसी पन्नू 

0
558
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्में बनने का सिलसिला जारी है। ऐसे में इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का,जिनकी अब बॉलीवुड में बायोपिक बनेगी। फिल्म में मिताली का किरदार अभिनेत्री तापसी पन्नू निभाएंगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने लिखा-‘क्रिकेट लीजेंड मिताली राज की बायोपिक में अभिनेत्री तापसी पन्नू नजर आएंगी। फिल्म का टायटल’ शाबाश मीतू ‘ रखा गया है। वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म को राहुल ढोलकिया निर्देशित करेंगे।
तापसी पन्नू इससे पहले फिल्म ‘सांड की आँख’ में  शूटर दादी चंद्रो तोमर की बहन प्रकाशी तोमर का किरदार निभाते नजर आई थी। यह फिल्म शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की बायोपिक थी। बेबी, पिंक, मिशन मंगल आदि फिल्मों में अभिनय कर चुकी तापसी एक बार फिर इस फिल्म के जरिये परदे पर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मीतू’ के अलावा तापसी जल्द ही फिल्म ‘थप्पड़’ में दिखायी देगी। यह फिल्म अगले साल 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।