टास्क फोर्स टीम ने 166 अतिक्रमणों को किया ध्वस्त

0
659

देहरादून। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को 166 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, 88 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व नौ अवैध भवनों को सील किया गया। अब तक कुल-2731 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 4964 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 104 भवनों को सील किया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि न्यायालय के आदेश के चलते सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य बदस्तूर जारी है। उन्होंने टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि न्यायालय के निर्देशानुसार शहर की मुख्य सड़कों पर 27 जुलाई तक अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग की कार्रवाई हर हाल में पूरी कर लें।
ओमप्रकाश ने कहा कि कई स्थानों पर लोगों द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। उन्होंने इस संबंध में सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पुनः मिलेगा, ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों की पूरी निगरानी रखी जाए।