टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी कार को किया लॉन्च

0
619

मुंबई, भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन विनिर्माण कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) नेक्सन ईवी को लॉन्च किया। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पर्यावरण के लिहाज से बेहद अनुकूल है। आधुनिक जिपटॉन टेक्नोलॉजी से लैस यह इलेक्ट्रिक वाहन सक्षम हाई वोल्टेज सिस्टम, शानदार परफॉर्मेंस, लंबी-चौड़ी रेंज, फास्ट चार्जिंग की सुविधा, ज्यादा लंबी बैटरी लाइफ और जबर्दस्त सुरक्षा फीचर्स से लैस किया गया है। इस एएसयू को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

नेक्सॉन ईवी की कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक वाहन तीन वैरिएंट्स, XZ+ LUX, XZ+ (दोनों 2 टोन में) और XM (सिंगल टोन) में मिलेगा। नेक्सॉन ईवी तीन आकर्षक रंगों, सिग्नेचर टील ब्लू, मूनलिट सिल्वर और ग्लेशियर व्‍हाइट में उपलब्ध होगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1लाख 60 हजार किमी की वारंटी देगी। नई नेक्‍सॉन ईवी का डिजाइन काफी बोल्ड और बेहतरीन है, जोकि इंपैक्ट डिजाइन 2.0 की भाषा को जीवंत करती है।यह नया डिजाइन नेक्‍सॉन के पहले से ही मजबूत और सार्थक अंदाज को और उभारता है। इससे सड़क पर शान से चलती नेक्‍सॉन भीड़ में बाकी बाहनों से बिल्कुल अलग नजर आएगी। टाटा की नई एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी में पतली और चौड़ी ग्रिल के साथ लाइटें लगाई गई हैं। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन में ग्रिल और लाइटिंग नए सिरे अंदाज में लगाई है। टाटा मोटर्स की एसयूवी पर सिग्नेचर ह्यूमनिटी लाइन दी गई है।

कंपनी के एमडी और सीईओ गुएंटर बुश्चेक के मुताबिक अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन नेक्सॉन ईवी शानदार परफॉर्मेंस देने वाला कनेक्टेड व्हीकल है, जिसे भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। पूरा विश्वास है कि यह भारत में वाहनों के इलेक्ट्रिफिकेशन के क्षेत्र में मील का पत्थर बनकर उभरेगा।