देहरादून, नागरिक शनशोधन बिल पर मचे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेधवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बिल को हर राज्य को हर हाल में लागू करना ही पड़ेगा और सविधान के मुताबिक हर राज्य इसको लागू करने के लिए बाध्य हैं।केरल में इस बिल को न लागू करने के मुख्यमंत्री के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसको हर हाल में राज्य सरकारों को लागू करना ही पड़ेगा। उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में बतौर पर्वेक्षक के रूप में आये अर्जुन राम मेधवाल ने अपना बयान दिया।
आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भाजपा के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेधवाल ने नागरिक शनशोधन बिल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हर राज्य को इसको हर हाल में लागू करना पड़ेगा औऱ इसके लिए हर राज्य सँविधान के मुताबिक इसको लागू करने पर बाध्य हैं।केरल के मुख्यमंत्री और ममता बनर्जी के जिस में उन्होंने कहा था कि इसे वो किसी भी हालात में इसको लागू नही करेंगे पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ये हर राज्य को किसी भी हाल में लागू करना ही पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा CAA एक कानून है। जिसको लागू करने के लिए सभी राज्य बाध्य है। केरल बंगाल आदि सभी राज्यों को इसे लागू करना ही पड़ेगा।
वही महँगाई औऱ अर्थव्यवस्था पर भी उन्होंने कहा कि ये सरकार के काबू में है, औऱ देश की अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है।वही 370 पर भी उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार भृम फैला रहा है और वो जनता के बीच जाकर 370 के हटने के फायदे बतायेगे।