सड़क हादसे में एसएसबी के दो जवानों समेत तीन की मौत

0
1086

एक टैक्सी खाई में गिरने से एसएसबी के दो जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही टैक्सी में सवार एसएसबी के दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के अनुसार ये जनाव मटियानी गांव में गौरा महोत्सव देखने के लिए जा रहे थे।

रविवार की देर रात रौसाल से मटियानी गांव जा रही एक टैक्सी रौसाल से करीब चार किलोमीटर पहले घटीगाड़ के पास अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। टैक्सी में चार एसएसबी के चार जवान और चालक सवार थे। पुलिस के मुताबिक हादसे में दो एसएसबी के जवान और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर गाड़ी ले घायलों और शवों को निकाला। गंभीर रूप से घायलों को लोहाघाट के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पंचेश्वर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएल वर्मा ने जानकारी दी कि टैक्सी में सवार एसएसबी के हेड कांस्टेबल संदीप कुमार मिश्रा ,कास्टेबल आंचल सिंह और वाहन चालक राजू भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई थी, उनके शव अस्पताल भेजे गए। जबकि, कांस्टेबल सुमित कुमार तिवारी और कांस्टेबल बाल्मीकि सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए है। उनका सीएचसी लोहाघाट में प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि चारों जवान सी कंपनी एसएसबी रौसाल में तैनात थे।