मैक्सी-कैब और टैक्सी वर्कर्स यूनियन का धरना जारी

0
640

देहरादून, विभिन्न पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मैक्सी-कैब, टैक्सी वर्कर्स यूनियन का परेड ग्राउंड में मंगलवार को धरना जारी रहा। वाहन चालकों और मालिकों ने मांगें पूरी होने पर ही धरना समाप्त करने की चेतावनी दी है।

मैक्सी-कैब, टैक्सी वर्कर्स यूनियन 12 जून से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। 13 दिनों तक यूनियन ने आरटीओ में धरना जारी रखा, जबकि पिछले दो दिन से यूनियन के पदाधिकारियों ने परेड ग्राउंड में धरना शुरू कर दिया है।

यूनियन के उपाध्यक्ष महेंद्र सामवेदी ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बताया कि व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर न लगाने की मांग पर परिवहन विभाग ने कमेटी गठित कर एक माह का समय मांगा है। जबकि अन्य मांगों पर कोई वार्ता नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैक्सी कैब व टैक्सी की फिटनेस की अवधि न्यूनतम एक वर्ष होनी चाहिए।

ग्रीन शुल्क और यूजरचार्ज आदि न लिया जाए।  टैक्सी मैक्सी में इनोवा गाड़ी की तरह फ्रंट फेस सीट मान्य किया जाए। परमिट नवीनीकरण के समय लॉग बुक न भरे जाने के नाम पर भी जुर्माना लगाया जाता है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके अलावा लैग गार्ड आदि व्यवस्था को यथावत रखा जाए। पर्वतीय मार्गों पर साल भर चलने वाले वाहनों के लिए ग्रीनकार्ड की अनिवार्यता के नाम पर की जाने वाली वसूली बंद की जाए। उन्होंने मामले में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।