टीसीएस का ब्रांड वैल्‍यू 6 गुणा बढ़कर हुआ 13.5 अरब अमेरिकी डॉलर

0
607

नई दिल्‍ली, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (टीसीएस) का ब्रांड वैल्‍यू  2010 से 2019 के बीच छह गुना बढ़कर 13.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। गौरतलब है कि टीसीएस एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग कंपनी है।

कंपनी ने ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट के जरिये यह जानकारी दी है। उल्‍लेखनीय है कि दशक भर से टीसीएस की पहचान तेजी से बढ़ते आईटी सर्विस के तौर पर है। साथ ही 2020 ग्लोबल 500 रिपोर्ट में ब्रांड फाइनेंस द्वारा 2019 के सबसे तेजी से बढ़ते आईटी सेवा ब्रांड के रूप में भी कंपनी को पहचान मिली है।

टीसीएस ने बुधवार को जारी एक बयान में यह बात कही। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में जारी की गई रिपोर्ट में टीसीएस के ब्रांड विकास के बारे में चर्चा हुई है। कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि टीसीएस दशक का सबसे तेज बढ़ने वाला ब्रांड और ग्‍लोबल स्तर पर आईटी सेवाओं में शीर्ष तीन ब्रांडों में शामिल है। कंपनी ने बयान में कहा है कि 2019 में ब्रांड वैल्यू में साल दर साल की बढ़ोतरी से कंपनी टॉप तीन आईटी सेवाओं के ब्रांडों में सबसे तेजी से शामिल हो रही है।