छात्रों के साथ लैंगिक उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

0
758

देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान (एनआईवीएच) के संगीत अध्यापक को स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का लैंगिक उत्पीड़न किये जाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते 24 मई को बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य सुरेश उनियाल ने इस संबंध में थाने में एक तहरीर दिया था। जिसकी विवेचना के दौरान यह पाया गया कि अध्यापक द्वारा कक्षा सातवीं के दो बच्चों के साथ लैंगिक उत्पीड़न किया गया है। पुलिस ने विवेचना के बाद सोमवार को संगीत के अध्यापक रमेश चंद्र कश्यप को कक्षा सातवीं के दो बच्चों के साथ लैंगिक उत्पीड़न किए जाने के अरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त रमेश चंद्र कश्यप पुत्र स्वर्गीय हनुमान प्रसाद कश्यप मूल निवासी सेक्टर 14 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है। यहां एनआईवीएच परिसर में रहता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी रमेश को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।