ड्रेस कोड पर शिक्षकों का विरोध

0
706

राजकीय शिक्षक संघ,रानीखेत की अहम बैठक में शिक्षकों के लिए लागू ड्रेस कोड का पुरजोर विरोध किया गया। इसके अलावा कोटिकरण की विसंगतियों को दूर किए जाने के बाद ही स्थानांतरण की भी मांग उठी। मिशन इंटर कालेज सभागार में रविवार को राजकीय शिक्षक संघ की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक तमाम लंबित मांगों के लिए अरसे से आंदोलन करते आ रहे हैं। मगर समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने एक अगस्त से ड्रेस कोड जबरन थोपे जाने पर सड़क पर उतरने को चेतावनी दी। संघ नेताओं ने कुछ विद्यालयों के प्रधानाचायरें पर शिक्षकों के कथित शोषण की कड़ी निंदा की।

इसके अलावा कोटिकरण की विसंगतियों को दूर किए जाने व स्पष्ट स्थानांतरण नीति पर जोर हुए परीक्षाफल कम होने की दशा में संबंधित विषय के शिक्षक को ही दोषी मानने के बजाय पूरे विद्यालय की समीक्षा किए जाने की वकालत की। चेतावनी दी कि शीघ्र ही मांगें नहीं मानी गई तो शिक्षक संघ आंदोलन करेगा। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट व संचालन महामंत्री दीप पंत ने किया। बैठक में ललित मोहन उपाध्याय, देवेंद्र नेगी, प्रकाश तिवारी, कमल ढैला, नरेश त्रिपाठी, रमेश राम, चंदन मेहरा, भुवन कर्नाटक, कमलेश तिवारी, बालम बिष्ट, प्रकाश पपनै व महेंद्र सिंह नयाल ने विचार रखे।