हरिद्वार के इस स्कूल में किताबों से नहीं कुंजी से होती है पढ़ाई

0
1680

अपने तेज तर्रार अंदाज के लिये मशहूर नैनीताल के पूर्व डीएम दीपक रावत हरिद्वार में भी डीएम का चार्ज लेते ही एक्शन में आ गये हैं। दीपक रावत ने शनिवार को हरिद्वार स्थित पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज का अचानक निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने शौचालयों और क्लास का निरिक्षण कर बच्चों से परेशानी की जानकारी ली और शिक्षकों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। जांच करने पर डीएम ने पाया कि क्लास में किताबों की जगह पर गाइड से पढ़ाई कराई जा रही है। इस पर रावत ने स्कूल प्रशासन से नाराजगी जताई। काॅलेज प्रिंसिपल ने माना कि उनके स्कूल में गाइड से शिक्षकों द्वारा पढ़ाई करवाई जा रही थी जबकि उनके द्वारा इस संबंध में साफ तौर पर मना किया गया है। उनके मुताबिक उनके सामने भी यह मामला आज ही सामने आया है और वे इसको लेकर कार्यवाही करेंगे ।

WhatsApp Image 2017-05-07 at 10.22.43

इसके अलावा शौचालयों में टोटी नहीं होने और क्लास में पंखे नहीं चलने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई।डीएम ने चेतावनी दी है और कहा है कि अगर सुविधायों में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी करवाई की जायेगी ।डीएम ने कॉलेज के शौचालय में भी जाकर निरिक्षण किया और वह बहती टोटी और टूटे डिब्बों पर नाराजगी जताई ।

दीपक रावत इससे पहले नैनीताल के डीएम थे और अपने कार्यकाल के दौरान छापेमारी और कड़क तेवरों के लिये जाने जाते थे। अब देखना ये होगा कि हरिद्वार में व्यवसथाऐं सुधारने में रावत कितने कामयाब होते हैं।