गंगा को साफ रखने के लिए जगरुकता फैला रही टीम ”बीइंग भगीरथ”

0
1242
ganga, painting, environment
Wall painting by team bhagirath

ऋषिकेशः जहाँ आज हमारे देश जी युवा पीढ़ी नशे की लत में व्यस्त है वही कुछ युवा साथियो ने बीड़ा उठाया है, समाज को बदलने का । ये है टीम बीइंग भगीरथ जो हरिद्वार में शिखर पालीवाल ने शुरू की थी और आज पूरे भारत मे इसका नाम है।  ऋषिकेश की टीम बीइंग भगीरथ ने जगह-जगह गंगा घाटों पर स्वछता अभियान करा व माँ गंगा को प्रदूष्ण व पोलेथिन मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया।

इसके साथ ही टीम ने एक नई पहल शुरू की है । टीम में देवभूमि के कलाकार राजेश चन्द्र के नेतृत्व में टीम मेम्बर मोहिनी पोखरेल,मानसी पोखरेल,सागर राजभर,अनूप जेठूरी,संजय नेगी,राधिका सिंह व अखिल श्रेष्ठा ने पहले हर रविवार गंगा घाट पर सफाई के साथ स्केचिंग ड्राइव करते हैं और फिर हर रविवार जगह-जगह स्वछता व पर्यावरण बचाओ के संदेश को अपनी वाल पेंटिंग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते है।

टीम ने अभी विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अनमोल पब्लिक स्कूल में निशुल्क बच्चों के लिए कार्टून के माध्यम से स्वछता के महत्व को बताने के लिये वाल पेंटिंग करी जिसका परिणामस्वरूप स्कूल में सकरात्मक बदलाव देखने को मिलता है। विश्व पृथ्वी दिवस पर टीम ने परमार्थ निकेतन व कुछ स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन के गंदे पड़े बेंच को पेंटिंग से सुंदर बनाकर जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया, जिसमे उनकी मदद रूस से आई एक कलाकार जुलिजा केसिलोवा (शांति ) ने की । और अभी हाल ही में टीम ने समाजसेवी डॉ राजे नेगी जी के निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान में में बेंच पर रंगबिरंगे रंगों से चित्रकारी की। संस्थान के सादे बेंच टेबल को टीम ने जल बचाओ पेड़ लगाओ व कई तरह की चित्रकारी करी।

टीम लीडर राजेश चन्द्र ने एक दीवार पर उत्तराखंड का सुंदर दृश्य चित्रत किया जिसमें राज्य पक्षी मोनाल व राज पशु कस्तूरी मृग भी बनाया गया। राजेश चंद्र पहले से ही कई जगहों पर उत्तराखंड की संस्कृति को चित्रत करने के किये मुख्यमंत्री जी से भी सम्मानित हुए है। संस्थान के संस्थापक समाजसेवी डॉक्टर राजे नेगी जी ने टीम की सराहना की विद्यालय के बच्चों को ये रंगीन तोहफे देने के लिए उन्होंने भी टीम को बहुत बहुत आभार व्यक्त किया ।

टीम मेम्बर्स का कहना है कि वो चाहते है सभी लोग कुछ न कुछ अपने समाज अपने पर्यावरण के लिए करे और सभी मिलके अपने उत्तराखंड को स्वर्ग से सुंदर बनाने में कोई कसर न छोड़े। टीम मेम्बर मोहिनी पोखरेल जोकि एक योगा एक्सपर्ट है वो भी अभी आने वाले समय मे गंगा घाट में जरूरतमंद को मुफ्त योग क्लासेस भी देंगे। अभी टीम गंगा सप्तमी पर एक भव्य रैली हरिद्वार में करने वाली है जिससे लोगो को गंगा बचाओ व स्वछता के लिए जागरूक किया जाएगा ।