ट्रेकिंग दल के लापता विदेशी सदस्य को खोजने निकला दल

0
588
ट्रैकिंग
Representative Image
गोपेश्वर,  चमोली जनपद में त्रिशूल-1 पवर्त की ट्रेकिंग पर निकला छह सदस्यीय विदेशी पर्यटकों के दल में से एक सदस्य रास्ते से लापता हो गया है। इंडियन माॅउंटेनरिंग फाउडेशन ने सोमवार को जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी के अनुसार पर्यटकों का यह छह सदस्यीय दल 13 सितंबर से आठ अक्टूबर तक हिमालय की त्रिशूल-1 की ट्रेकिंग पर निकला था, जिसमें से हंगरी निवासी विदेशी पर्यटक पीटर वीटेक नाम का व्यक्ति, जिसकी उम्र 37 वर्ष बताई जा रही है, रास्ते से लापता हो गया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लापता पर्यटक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन एवं वन विभाग के कार्मिकों की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना कर दिया है। रेस्क्यू दल ने सुतोल बेस कैंप से आगे लापता पर्यटक की खोजबीन भी शुरू कर दी गई है।