रौंगटे खड़े कर देने वाला ‘तुम्बाड’ का टीजर आया सामने

0
855

मुंबई, पॉपुलर फिल्ममेकर आनंद एल राय की आगामी फिल्म ‘तुम्बाड’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर निश्चित रूप से आपके रौंगटे खड़े कर देने वाला है। फिल्म की कहानी पौराणिक कथाओं पर बेस्ड है। फिल्म का टीजर जारी करते हुए आनंद एल राय ने लिखा,

तुम्बाड के लिए आप तैयार हों या नहीं! तुम्बाड आपके लिए तैयार है।आनंद एल राय की फिल्म ‘तुम्बाड’ पौराणिक कथाओं और डरावनी कहानी का एक खूबसूरत और डरावना मिश्रण है। विसुअली जबर्दस्त फिल्म होने के कारण, ‘तुम्बाड’ अपनी रिलीज से पहले ही प्रशंसा का पात्र बनी हुई है। इस फिल्म की पहले ही आनंद एल राय और राजकुमार हिरानी जोरदार प्रशंसा कर चुके हैं।

फिल्म के डायरेक्टर सोहम शाह ने फिल्म के बारे में बताया, ‘तुंबाड’ को बनाने की 6 साल की लंबी जर्नी है। आनंद जी ने मुझे काफी प्रेरित किया। वे दिल से बात करते हैं, इसलिए जब आप उनके साथ होते हैं तो घर जैसा महसूस करते हैं। उन्होंने और उनकी टीम ने ‘तुम्बाड’ को बहुत सारा प्यार दिया है।

कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग से बनी ‘तुम्बाड’ इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की प्रस्तुति है। यह फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी।