संजय दत्त की फिल्म भूमि का टीजर लांच

0
792

संजय दत्त की वापसी वाली फिल्म भूमि का पहला टीजर आज सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया। 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के पहले टीजर पोस्टर में संजय दत्त के चेहरे से खून टपकता नजर आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर 8 अगस्त को रिलीज होने वाला है।

टी सीरिज और निर्देशक ओमांग कुमार की ये फिल्म पिता-बेटी के रिश्तों की कहानी पर बनी है। फिल्म में अदिति राव हैदरी ने संजय की बेटी का रोल किया है। उनके अलावा शेखर सुमन और शरद केलकर अहम रोल में हैं। प्रियंका चोपड़ा के साथ मैरीकाम और ऐश्वर्या राय के साथ सर्बजीत फिल्में बनाने वाले निर्देशक ओमांग कुमार का कहना है कि इस फिल्म में संजय दत्त का ऐसा रोल है, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया।

फिल्म की शूटिंग यूपी में आगरा और आसपास के इलाकों में हुई है। ये फिल्म पहले 4 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर 22 सितंबर कर दिया गया। अब 4 अगस्त को शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी के साथ बनी इम्तियाज अली की फिल्म जब हैरी मीट्स सेजल रिलीज होने जा रही है।