प्रदेश में हाईटेक होगा छात्र संघ चुनाव, ऑनलाइन वोटिंग की पहल

0
555

(देहरादून) पूरे प्रदेश में एक ही दिन छात्र संघ चुनाव आयोजित करने के बाद अब राज्य सरकार ऑनलाइन वोटिंग कराने की तैयारी कर रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेशभर के छात्र संघ पदाधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन में ये बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव में 100 प्रतिशत छात्र वोटिंग होनी चाहिए।

एक देश एक चुनाव पर करें विचार
शनिवार को सीएम आवास में सभी राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए छात्र संघ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड में एक ही दिन सभी छात्र संघों के चुनाव से देश के समक्ष मिशाल कायम हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमें एक देश एक चुनाव के संकल्प पर गम्भीरता से विचार करना होगा। साथ ही कहा कि 2019 तक उत्तराखंड को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा हैं। इसमें कॉलेज के छात्र महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। छात्र संघ में निर्वाचित महिला पदाधिकारियों को विशेष बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण को धरातल पर लागू कर रही है। महिलाएं अपनी जिम्मेदारी गम्भीरता से निभा रही है। इसके साथ ही महिलाओं को हर प्रकार के अत्याचार व उत्पीडऩ के विरूद्ध आगे आना होगा।

55 कॉलेजों को रूसा के तहत 300 करोड़
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के 55 डिग्री कॉलेजों को रूसा.1 व रूसा.2 के तहत 300 करोड़ रूपये की धनराशि दी गई है। 3 मॉडल कॉलेज विकसित किए जा रहे है। 76 डिग्री कॉलेज शीघ्र ही अपने भवनों में स्थान्तरित कर दिए जाऐंगे। प्राचार्यो की शतप्रतिशत भर्ती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुस्तक दान अभियान चलाया गया हैं। विधायक निधि से 65 लाख रूपये स्कूल-कॉलेजों में किताबें व फर्नीचर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान कर दिया गया है। 180 दिन का शैक्षिक कैलेंडर कड़ाई से लागू कर दिया गया है। साथ ही आगामी सत्र से 30 जून तक परीक्षाएं सम्पन्न करवा ली जाएगी। 15 जुलाई से एडमिशन प्रारम्भ कर दिए जाऐंगे। मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कॉलेजों में 200 दिन का कार्यदिवस लागू किया जाए। 96 डिग्री कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।