तीन दोस्तों ने किशोरी से किया गैंगरेप

0
508
रेप
FILE

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 17 साल की लड़की से गैंग रेप के आरोप में तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित सलेमपुर की एक फैक्टरी में काम करती है। यह वारदात गुरुवार की है। गिरफ्तार आरोपित इमरान उसका एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। वह उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को लड़की फैक्टरी जा रही थी। रास्ते में उसे इमरान मिला। इमरान के साथ उसके दो दोस्त शोएब और जिशान भी थे। तीनों लड़की को जबरदस्ती जंगल ले गए। वहां उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की की बहन का आरोप है कि पिछले साल लॉकडाउन में शादी का आश्वासन देकर इमरान बहला-फुसलाकर उसकी बहन को बहादराबाद में ले गया था। वहां उसका वीडियो बना लिया था। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इमरान पुत्र मुनफैत निवासी बुढाहेड़ी पथरी, शोएब पुत्र सलीम निवासी मीरपुर रानीपुर और जिशान पुत्र कय्यूम निवासी मीरपुर रानीपुर को जेल भेज दिया गया है।