मुख्यमंत्री का केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित करेंगे विरोध

0
506
केदारनाथ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार केदारनाथ के दौरे पर आ रहे हैं। वह केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। दूसरी ओर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का विरोध करने की चेतावनी दी है।

तीर्थ पुरोहित समाज ने कहा कि मुख्यमंत्री मात्र कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं न कि तीर्थ पुरोहितों से बात करने के लिए। तीर्थ पुरोहित दो साल से देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के बजाय उसका विस्तार किया जा रहा है।

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम सोमवार को केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वहीं देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से आंदोलन कर रहे केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि मुख्यमंत्री का केदारनाथ पहुंचने पर विरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर दो महीने बाद मुख्यमंत्री बदले जा रहे हैं, लेकिन इस बोर्ड को भंग नहीं किया जा रहा है। बोर्ड के खिलाफ दो साल से उत्तराखंड में जगह-जगह आंदोलन चल रहा है, लेकिन इसको भंग करने के बजाय इसका विस्तार किया जा रहा है।

तीर्थ पुरोहित संजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के केदारनाथ धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों की ओर से विरोध किया जाएगा।

रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा विधायक भरत चौधरी ने कहा कि सोमवार को सीएम केदारनाथ आ रहे हैं और वे तीर्थ पुरोहितों से भी वार्ता करेंगे। सीएम के रुद्रप्रयाग दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन स्तर पर भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभारी सचिव एवं अन्य अफसरों के साथ सबसे पहले केदारपुरी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद केदारपुरी से अगस्त्यमुनि हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वे तिलवाड़ा जीएमवीएन के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित कर योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पत्रकारों से भी वार्ता करेंगे और रात्रि में जिले के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम तिलवाड़ा में ही करेंगे। मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री धामी का चमोली जिले का दौरा होगा। यहां चमोली जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।