मनुजेंद्र शाह ने बेटी शिवजा को बनाया अपना उत्तराधिकारी

0
907

टिहरी राजघराने के मुखिया महाराजा मनुजेंद्र शाह ने बेटी शिवजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। बसंत पंचमी पर्व पर नरेंद्रनगर राजमहल में बुधवार को उन्होंने इसकी विधिवत घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजघराने की सभी परंपराएं उनके बाद उनकी पुत्री शिवजा कुमारी के हाथों ही संपन्न होंगी। राजमहल में भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट की तिथि निर्धारित किए जाने के अवसर पर शिवजा कुमारी भी उनके साथ मौजूद रहीं।
शिवजा कुमारी ने कहा कि राज परंपराओं के निर्वहन के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी। वह राजघराने की समस्त परंपराओं व मान्यताओं का विधिवत रूप से निर्वहन करेंगी।

(इस खबर को न्यूज़ पोस्ट टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)