25 मई से शुरु होगा टिहरी झील महोत्सव

0
1146

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद ज्योति नीरज खैरवाल ने बताया कि 25 से 27 मई, 2018 तक टिहरी झील महोत्सव का आयोजन कोटी कालोनी, टिहरी में उत्तराखण्ड पर्यटन व जिला प्रशासन टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन 25 मई को दिन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। महोत्सव में मुख्यमंत्री के साथ ही अन्य गणमान्य अतिथि भी प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय टिहरी महोत्सव में स्थानीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहसिक पर्यटन के अन्तर्गत पैराग्लाइडिंग एवं जलक्रीड़ा यथा क्याकिंग, कैनोइंग, वाॅटर सर्फिंग आदि गतिविधियां भी आयोजित की जायेंगी।