तेजेन्द्र सिंह को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

0
733

अमेरिका में आयोतिज वल्र्ड पुलिस एवं फायर गेम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस के डोईवाला निवासी तेजेन्द्र सिंह के गोल्ड मेडल जितने पर एवं उनके कोच राज भइया का मंगलवार को उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने सम्मानित किया।
ऋषिकेश में आयोजित सम्मान समारोह में अग्रवाल ने कहा कि तेजेन्द्र सिंह ने अमेरिका में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि तेजेन्द्र सिंह ने अपनी मेहनत, लगन एवं कड़े संघर्ष के साथ यह मुकाम हासिल किया है।
अग्रवाल ने इस सम्मान समारोह के दोरान गोल्ड मेडल जितने वाले तेजेन्द्र सिंह के कोच राज भइया का भी सम्मान किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी के पीछे उसके कोच की बड़ी भूमिका होती है और राज भइया ने यह साबित कर दिखाया है कि उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी ने अमेरिका में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।
अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वह सरकार से भी बात करेंगे साथ ही तेजेन्द्र जैसे खिलाड़ियों को सरकार के माध्यम से सम्मानित किया जाना चाहिए।