सीएम ने प्रदेशवासियों के लिए खोला सौगात का पिटारा, जानिए क्या है खास

0
513

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने एक बार फिर प्रदेशवासियों के लिए सौगात का पिटारा खोला है। सरकार जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल के बच्चों को सप्ताह में दो दिन मीठा दूध उपलब्ध कराएगी। इससे तकरीबन ढाई लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में एयर एंबुलेंस सेवा की भी शुरुआत की जा रही है। गणतंत्र दिवस पर राज्य कर्मचारियों के लिए भी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू करने की घोषणा की जाएगी।

मुख्यमंत्री आवास में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार के अभी तक के कार्यकाल की उपलब्धियों और भविष्य की भावी योजनाओं को साझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन के माध्यम से बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं के लिए जल्द ही एक खुशखबरी दिए जाने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही। उन्होंने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के तहत 26 जनवरी से एयर एंबुलेंस शुरू की जा रही है। अभी किसी हवाई कंपनी से करार न होने के कारण फिलहाल शुरुआती दौर में हेलीकॉप्टर किराये पर लेकर इस योजना को शुरू किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर, जिलाधिकारी कार्यालय, सीएमओ कार्यालय अथवा मुख्यमंत्री एप के जरिये एयर एंबुलेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा टेली मेडिसन व टेली रेडियोलॉजी के बाद अब टेली पैथोलॉजी की शुरुआत भी की जा रही है। कोटद्वार, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में इस वर्ष आइसीयू सुविधा दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष जुलाई तक प्रदेश के हर गांव को इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट पर जल्द हवाई जहाजों की नाइट लैंडिंग शुरू हो जाएगी। एक माह के भीतर इसके लिए उपकरण लगा दिए जाएंगे। इससे 450 मीटर की विजिब्लिटी में भी विमान उतर पाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के विवाद का जल्द निस्तारण कर लिया जाएगा। नौ व दस फरवरी तक इस दिशा में अहम कदम उठाया जाएगा। किसाऊ बांध समझौते पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द इसका एमओयू साइन हो जाएगी। इसके तहत उत्तराखंड को अब 2.34 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।