ऋषिकेश, मौसम ने करवट बदली है। जहां पहले सुबह और रात में ठंड थी अब दोपहर में भी सूर्य की किरणों की तल्खी कम नजर आ रही है। इसका कारण ठंडी हवा और आसमान पर छाए बादल हैं, पहाड़ों पर बर्फबारी व रातभर तीर्थ नगरी में में हुई जबरदस्त बारिश के बाद मौसम ने करवट बदल ली है। इसके चलते उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश पूरी तरह से ठंड की चपेट में आ गई है।
कड़क ठंड ने लोगों की मुश्किलें बड़ाये रखी। दिन भर ऋषिकेश में आज सूर्यदेव और बादलों के बीच अठखेलियां चलती रहीं, तो सर्द हवाओं ने ठण्डक बढ़ा दी। सर्दी का असर दिसम्बर माह के शुरुआत के साथ ही रंग दिखाने लगा था ।माह के मध्य आते आते इसके तेवर और तल्ख हो गये। आज बादलों की वजह से धूप के दर्शन भी नही हुए। दिनभर सर्द हवाएं बहने लगीं, जिससे मौसम में ठण्डक बढ़ती चली गई।शुक्रवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से ठंडा बना रहा।
उल्लेखनीय है कि अब तक रात में ही ठंड पड़ रही थी। दिन में धूप निकलने के कारण लोग हाफ स्वेटर या जैकेट में ही नजर आ रहे थे, लेकिन शुक्रवार को नजारा बदला हुआ था। लोग खुद को गर्म कपड़ों में ढके हुए थे। गड़बड़ाते मौसम के चलते दुकानदारों की सुबह आज सामान्य दिनों की अपेक्षा कुछ देर से हुई ।आसमान में छाये बादल और रह रह कर चल रही ठंडी हावाओं के बीच लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
गर्म कपड़ों के बा़जार में आई गर्मी मौसम का मिजा़ज बदलते ही गर्म कपड़ों के बा़जार में भी गर्माहट आ गई। सर्द हवाओं से बचने के लिए लोगों ने जैकेट,स्वेटर , टोपी, शॉल और गर्म दस्तानों की खरीद की। घाट बाजार में ग्राहकों की आवाजाही आज काफी बढ़ गई।