तापमान में तीन से पांच डिग्री आ सकता है उछाल
देहरादून,मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में आज से अगले पांच दिन तक आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे।कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है, कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान उत्तराखंड में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक रहने की संभावना है।
वहीं सुबे में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन मुसीबतें बरकरार हैं। प्रदेश भर में जगह-जगह हाईवे एवं ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि चारधाम यात्रा सुचारु है।
गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के तड़कोट गांव में पहाड़ी से बोल्डर आने से मोहन सिंह पुत्र खड़क सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में पांच व्यक्तियों को सामान्य रूप से चोट आई हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह करीब 04:30 बजे हुआ।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 107) गौरीकुंड में वाहनों के लिए अवरुद्ध है। हालांकि सोनप्रयाग केदारनाथ पैदल मार्ग यातायात के लिए सुचारु है। चमोली जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58) पर बोल्डर आने से बार-बार बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है।
चंपावत जिले में ककरालीगेट घाट (एनएच 09) धौन के पास मलबा आने से अवरुद्ध है। मार्गों को खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है। पिथौरागढ़ जिले में एक राज्य मार्ग थल मुंसियारी भी बंद पड़ा है।