लवरात्रि का रोमांटिक गाना ‘तेरा हुआ’ मचा रहा है धमाल

0
766

मुंबई, सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की आगामी फिल्म ‘लवरात्रि’ का रोमांटिक गाना ‘तेरा हुआ’ रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। सलमान खान ने ट्विटर पर गाना को शेयर करते हुए लिखा, ये लो, आ गया ’लवरात्रि’ का नया गाना बहुत रोमांटिक है।

‘तेरा हुआ’, मुझे बहुत अच्छा लगा। तेरा हुआ’ गाना को आतिफ असलम ने गाया है और म्यूजिक मनोज मुंताशिर और अराफित मेहमूद ने दिया है। 2 मिनट 58 सेकंड के इस गाना को यूट्यूब पर रिलीज हुए महज 6 घंटे ही हुए और इसे 3.4 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। अभिराज मिनावाल डायरेक्टेड लवरात्रि को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई और अर्पिता के पति आयुष शर्मा और वरीना हुसैन लीड रोल में हैं।

वहीं इस फिल्म में राम कपूर और रोनित रॉय भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। सूत्रों का कहना है कि इस फ़िल्म को लेकर खान परिवार ख़ासकर के सलमान खान काफ़ी सीरियस हैं। क्योंकि वह उनके बहनोई की फ़िल्म है। वह इसके प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं होने देंगे।